हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कैम्पस एम्बेसडर, एसीसी कैडेट, स्काउट्स गाइड और प्रशिक्षु लेखपालों से कहा है कि वे 11 फरवरी को पोलिंग बूथ पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं को सहायता देकर कर वोटर फै्रन्डली इलैक्शन कराने में महति भूमिका निभायें। उन्होंने फार्म 12 भरकर पोस्टल बैलेट से मतदान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले तीन युवाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
मंगलवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल हाथरस में मतदान के लिये नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर, एसीसी कैडेट, स्काउट्स गाइड तथा प्रशिक्षु लेखपालों के साथ बैठक कर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चिन्हित 141 ऐसे पोलिंग बूथ को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है जहाॅ पिछले चुनावों में जिले के औसत मतदान से भी कम मतदाताओं द्वारा वोट डाले गये हैं।
श्री अविनाश कृष्ण सिंह ने कैम्पस एम्बेसडर, एसीसी कैडेट, स्काउट्स गाइड तथा प्रशिक्षु लेखपालों से कहा कि उन्हें आदर्श मतदान केन्द्र पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं खासकर महिलाओं, दिव्यांग एवं बुजुर्ग लोगों को मदद करने के लिये वोटर फैसिलेटर के रूप में कार्य करने की जिम्मेदारी निभानी है। उन्होंने प्रौफेशनल तरीके से मतदाताओं की सेवार्थ भावना से कार्य करने की अपेक्षा करते हुए कैम्पस एम्बेसडर, एसीसी कैडेट, स्काउट्स गाइड तथा प्रशिक्षु लेखपालों से कहा वे अपना परिचय देकर पोलिंग बूथ आने वाले मतदाताओं को पेयजल देकर उनका स्वागत करें। उन्होंने कहा कि वह केवल मतदान केन्द्र के मुख्य द्वार से पोलिंग बूथ के दरवाजा तक ही आने-आने में जरूरतमंद मतदाताओं की मदद करें और ऐसा कोई भी कार्य या आचरण कतई न करें जिससे मतदान की प्रक्रिया तथा मतदान की गोपनीयता भंग हो। उन्होंने नार्मल ड्रैस कोड में पोलिंग बूथ पर उपस्थित होने पर जोर दिया और कहा कि उन्हें फोटोयुक्त आई कार्ड दिया जायेगा, जिसे 11 फरवरी को पहनकर ही आदर्श मतदान केन्द्र पर मौजूद रहना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक जेके मलिक ने कैम्पस एम्बेसडर, एसीसी कैडेट, स्काउट्स गाइड तथा प्रशिक्षु लेखपालों से कहा कि वह दिनांक 10 फरवरी को अपरांह दो बजे एमजी पालीटैक्निक में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। इस मौके पर बीएसए रेखा सुमन, एनसीसी के कर्नल आरके कौशल, डीआईओ यतीशचन्द्र गुप्ता, विकलांग कल्याण अधिकारी प्रतिभा पाल, स्वीप कार्डीनेटर डा0एमपी सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं में डीपीएस की प्रधानाचार्या नीना चक्कू, स्टेट आफीसर एकत्व जैन, दिलीप राना, राहुल सिंह सिसौदिया आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।